Rajasthan New District Name List 2023: राजस्थान में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाये गए, यहाँ देखें नए जिलों के नाम: 17 मार्च 2023 को राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिले व 3 नए सम्भाग बनाने की घोषणा की गई थी जिसके अनुसार अब राजस्थान में कुल 50 जिले तथा पुराने संभागों में नए सम्भाग मिलाने के बाद अब कुल 10 सम्भाग बन गए हैं।
Rajasthan New Districts से राजस्थान के साथ भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री Ashok Gehlot द्वारा बनाये गए राजस्थान के नए जिले और नए सम्भाग कौन – कौनसे हैं जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक देखें। इस आर्टिकल में Rajasthan New District, Rajasthan 19 New District, Rajasthan New District List, Rajasthan New District Map, Rajasthan New District 2023 Name, New District in Rajasthan, New District in Rajasthan 2023 List PDF, Rajasthan New Districts Name, Rajasthan New District List 2023 आदि की जानकारी दी गई है।
Rajasthan New District and Division
New District in Rajasthan 2023 Name में 19 नए जिलों के नाम जुड़ गए हैं और साथ ही Rajasthan New Sambhag List में भी तीन नए नाम जोड़े गए हैं। यह घोषणा मुख्यमंत्री Ashok Gehlot द्वारा की गई है। राजस्थान में इन नए जिलों की घोषणा प्रशासनिक व भौगोलिक कारणों से की गई है। इससे कई गांवों को जिलों के अनुसार अलग – अलग जिलों में रखा जाएगा जिनकी जानकारी आगे दी गई है। राजस्थान में अब कुल 50 नए जिले हो चुके हैं वहीं 3 नए सम्भाग बन जाने से अब कुल 10 सम्भाग बन जाएंगे। राजस्थान में नए जिलों की घोषणा से पहले 33 जिले थे जबकि नए संभागों की घोषणा से पहले 7 सम्भाग थे।
Rajasthan New District 2023 Name
New District in Rajasthan 2023: राजस्थान में नए जिले कौन – कौनसे बने हैं? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिलों की घोषणा की गई है और इसके साथ ही 3 नए संभागों को भी जोड़ा गया है। इन नए जिलों व संभागों के नाम इस प्रकार हैं – फलौदी (जोधपुर), जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बालोतरा (बाड़मेर), सांचोर (जालोर), खैरथल (अलवर), अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर), नीमकाथाना (सीकर), डीग (भरतपुर), दूदू (जयपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपुतली (जयपुर), केकड़ी, (अजमेर), ब्यावर (अजमेर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), सलूंबर (उदयपुर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) है।
Rajasthan New District News
Rajasthan CM Ashok GahLot द्वारा 17 मार्च को राजस्थान नए जिले की घोषणा की है। जिसमें राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो चुके हैं परंतु 19 नए जिले शामिल किए जाने से जिलों की संख्या 52 होना चाहिए जबकि जिले केवल 50 ही होते हैं। इसी को लेकर आम जनता व Social Media में कई लोगों को समझने में समस्या उत्पन्न हो गई है। समस्या ये कि आखिर राजस्थान राज्य में कितने नए जिले बनाये गये हैं? राजस्थान में नए जिलों की सूची New Districts Announcement List में कुल 19 नए जिलों के नाम शामिल किये गए हैं।
आखिर राजस्थान में पुराने 33 जिलों और नए 19 जिलों को मिलाकर कितने जिले हो गए हैं उनकी जानकारी नीचे दी गई है –
Rajasthan New District कितने हैं 50 या फिर 52
Rajasthan New District Declared: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिलों की घोषणा की है और Rajasthan New District List में कुल 19 नए जिलों के नाम शामिल है। इसी वजह से Social Media से लेकर आम जनता में इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि आखिर नए जिले कितने बने हैं। मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के नये जिलों की घोषणा लिस्ट में केवल 19 नए नाम है लेकिन पुराने 33 जिलों को मिलाने पर कुल जिलों की संख्या राजस्थान में 50 कैसे हो रही है जबकि इसे तो 52 होना चाहिए था।
तो यहाँ हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे ताकि आपके Confusion दूर हो जाये –
52 व 50 जिलों के बिगड़े गणित को लेकर आपको बता दें कि पुराने जिले 33 हैं जिनमें अब जयपुर व जोधपुर को हटा दिया गया है। इस तरह 33 जिलों में से कुल 31 जिले बचते हैं जिनमें अगर हम 19 नए जिले शामिल करें तो 50 जिले हो जाते हैं।
जयपुर और जोधपुर जिलों को दो – दो भागों में बांट दिया गया है जिनके नाम जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण तथा इसी तरह जोधपुर उत्तर व जोधपुर दक्षिण रखे गए हैं। इस तरह इन दोनों जिलों को दो – दो भागों में बांटा गया है जिनको मिलाकर कुल नए जिले 19 हो जाते हैं। इन 19 नए जिलों को पुराने 31 जिलों (जयपुर व जोधपुर हटाने के बाद) में शामिल किया जाए तो कुल 50 नए जिले बनते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपका Rajasthan New District List 2023 का गणित समझ आ गया होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा New District List 2023 के साथ ही 3 नए संभाग भी बनाए है। शेखावाटी से सीकर को संभाग बनाया गया है, मारवाड़ से पाली को संभाग बनाया गया है, दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया गया है।
Rajasthan New District List 2023
New district in rajasthan 2023 list in hindi की जानकारी के लिए नीचे दी गई लिस्ट को देखें। यहां हमने राजस्थान के नए जिलों की लिस्ट को डाला है ताकि आपको राजस्थान नए जिलों के नाम जानने में परेशानी नहीं हो।
- बालोतरा- बाड़मेर (Balotra New district)
- ब्यावर – अजमेर (Beawar New district)
- अनूपगढ़ – श्रीगंगानगर (Anupgarh New district)
- डीडवाना – नागौर (Didwana New district)
- कुचामन – नागौर ( Kuchaman New district)
- डीग – भरतपुर (Deeg New district)
- दूदू – जयपुर (Dudu New district)
- गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर (Gangapur City New district)
- जयपुर उत्तर – जयपुर (Jaipur North New district)
- जयपुर दक्षिण – जयपुर (Jaipur South district)
- कोटपूतली- बहरोड़ – जयपुर(Kotputli, Bahror New district)
- खैरथल – अलवर (Khairthal New district)
- नीमकाथाना- सीकर (Neemkathana New district)
- फलौदी – जोधपुर (Phalodi New district)
- सलूंबर – उदयपुर (Salumber New district)
- सांचोर – जालौर (Sanchore New district)
- जोधपुर पूर्व – जोधपुर (Jodhpur East New Distict)
- जोधपुर पश्चिम – जोधपुर (Jodhpur West New district)
- शाहपुरा – भीलवाड़ा (Shahpura New district)
ऊपर उन सभी नए जिलों New district in rajasthan 2023 name, 19 new district in rajasthan name, New district in Rajasthan 2023 in hindi, New district in rajasthan 2023 list in hindi, New district in rajasthan name दिए गए हैं.
Rajasthan New District List PDF
New District in Rajasthan PDF Download करने के लिए नीचे टेबल देखें। उसमें New District Announcement PDF के साथ ही Rajasthan New District Name PDF भी उपलब्ध करवा दी गई है.
New District in Rajasthan 2023 in English
यहाँ नीचे Rajasthan New District Name की इंग्लिश में लिस्ट दी जा रही है –
- Anupgarh,
- Balotra,
- Beawar,
- Deeg,
- Didwana-Kuchaman City,
- Dudu,
- Gangapur City,
- Jaipur North,
- Jaipur South,
- Jodhpur East,
- Jodhpur West,
- Kekri,
- Kotputli,
- Khairthal,
- Neemkathana,
- Phalodi,
- Salumbar,
- Sanchore,
- Shahpura (Bhilwara)
New Sambhag in Rajasthan List 2023
Rajasthan New Division:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई नए जिलों की घोषणा के साथ ही New Divisions Announcement भी की गई है। राजस्थान में इससे पूर्व 7 संभाग थे लेकिन अब नए संभागों की घोषणा के बाद 10 संभाग हो गए हैं. चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री Ashok Gehlot द्वारा की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी घोषणा है. राजस्थान के इन नए संभागों के नाम बांसवाड़ा, पाली और सीकर होंगे और इससे पहले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर एवं बीकानेर ये सात संभाग थे।
राजस्थान राज्य में 3 नए संभाग पर बनाए जा रहे हैं जिनके नाम निम्न है –
- पाली
- बांसवाड़ा
- सीकर
फ़िलहाल राजस्थान सरकार द्वारा ये जानकारी नहीं दी गई है की कौनसा जिला किस संभाग में शामिल किया जाएगा। जैसे ही इसकी कोई भी नयी जानकारी सामने आती है तो तुरंत उसकी अपडेट यहां क्र दी जायेगी।
Rajasthan New District Map 2023
जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिलों व संभागों की घोषणा हुई है उसके बाद से राजस्थान का नक्शा बदल जाएगा क्योंकि पहले केवल 33 जिलों को ही नक़्शे में दिखाया जाता था लेकिन अब 19 नए जिलों को शामिल करने के बाद कुल 50 जिलों को राजस्थान के नक़्शे में दिखाया जाएगा। अभी नए जिलों को बनाया जाएगा और जल्दी ही नया Rajasthan new map with new district को भी जल्दी ही अपडेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां भी Rajasthan New District Map 2023 को अपडेट कर दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- NWDA Recruitment 2023 जलदाय विभाग भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें
- Rajasthan Police Constable Vacancy 2023
- Bihar Police Constable Vacancy 2023
- Haryana Police Constable Vacancy 2023
- राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023
- UPSC Civil Services Recruitment 2023 यूपीएससी के 1255 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
- UPSC Vacancy 2023 in Hindi यूपीएससी सिविल सर्विसेज ने आईएएस व आईएफएस के 1255 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू
FAQ’s Rajasthan new districts list 2023
Rajasthan New Districts Announcement के अनुसार कितने नए जिले बनाये गए हैं?
राजस्थान नए जिलों की घोषणा के बाद पुराने 33 जिलों से दो जिलों जयपुर और जोधपुर को हटा दिया गया है जिसके बाद 31 जिले रहते हैं जिनमें 19 New Districts को मिलाकर के कुल 50 जिले बनते हैं।
Rajasthan New Divisions की घोषणा के बाद कितने संभाग बनाये गए हैं?
राजस्थान नए संभागों की घोषणा के बाद कुल 10 संभाग बन रहे हैं. पूर्व में सात संभाग थे जिनमें तीन नए संभाग new Division बांसवाड़ा, पाली और सीकर होंगे।
Rajasthan New Districts की घोषणा कब की गई?
राजस्थान नए जिलों की घोषणा मुख्यमंत्री Ashok Gehlot द्वारा 17 मार्च 2023 को की गई